अच्छी खबर : हार रहा कोरोना, जीत रहा भारत, अब तक इतने मरीज हो चुके हैं ठीक

जहां दुनियाभर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। यह वायरस कहीं महामारी तो कहीं आपदा घोषित हो चुका है। दुनियाभर में अब तक चार हजार से अधिक जाने जा चुकी हैं। डेढ़ लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी इस वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, और सौ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है कि इस वायरस के खिलाफ भारत जंग जीत रहा है।

संक्रमित 10 मरीज ठीक हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में अभी तक कोरोनावायरस के कुल 83 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज की कर्नाटक और एक मरीज की दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो चुकी है। वहीं इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से तीन मरीज केरल के थे, जिन्हें पहले ही इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जबकि सात मरीज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ठीक हुए हैं।