दिल्ली -लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में गाजियाबाद स्टेशन पर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के मौत होने की खबर नहीं है. ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दमकल विभाग के कर्मचारी और रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए.

बाल बाल बचे यात्री

यह घटना शनिवार सुबह 6.41 बजे करीब की है। नई दिल्ली से लखनऊ जा रही 02004 शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल अपने निर्धारित समय से चल रही थी। ट्रेन जब सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अचानक ट्रेन की लगेज बोगी से धुआं उठने लगा। तत्काल ही गाजियाबाद के स्टेशन अधीक्षक को घटना से अवगत कराया।वैन में ही आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग और रेलवे के कर्मचारियों ने इस पर तुरंत काबू पा लिया. हालांकि, खुशकिस्मती यह है कि ट्रेन में लगी यह आग पार्सल कोच के अलावा ट्रेन की दूसरी बोगियों तक नहीं पहुंच पाई, जिस कारण किसी सवारी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.l