कोरोना की जंग में आरबीआई के कई ऐलान रिवर्स रेपो रेट में कटौती

RBI के गवर्नर ने लॉकडाउन के इस हालत में विति्य व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के लिये कई ऐलान किये।रिवर्स रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट 4% से घटा कर 3.75% होगा । इसके घटाने से बैंको को कर्ज देने में आसानी होगी। नकदी बढ़ाने के लिए GDP के 3.2 फीसदी के बराबर नकदी सप्लाई की गई.I गवर्नर ने नवार्ड को 50 हजार करोड़ , सिड़बी को 15 हजार करोड़ दिये जाने की बात कहीं साथ ही छोटे वित्तिय संस्थानों के लिये 50 हजार करेड़ की मदद की जाएगी। गवर्नर ने कहा कि देश में अनाज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के हालात अन्य देशों से बेहतर हैं। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अंधेरे वक्त में हमें उजाले की ओर देखना है।एन पीए की अवधी 90 दिन बढ़ाकर 6 माह की गई।