CBSE के बाद CISC ने रद्द की आईएससी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन मानदंड अभी तय नहीं

सीबीएसई के बाद सीआईएससी ने रद्द की आईएससी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन मानदंड अभी तय नहीं। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) बोर्ड परीक्षा (कक्षा 12) रद्द कर दी गई है।परिणामों को संकलित करने पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। इसकी जानकारी डॉ जी इमैनुएल, अध्यक्ष, भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले CICSE बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों को कक्षा 11 के फाइनल एग्‍जाम और कक्षा 12 के सेशनल एग्‍जाम्स के मार्क्‍स बोर्ड को जमा करने का निर्देश दिया था। हालांकि, बोर्ड की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि क्या परीक्षा रद्द होने की संभावना है। वहीं खबरों के अनुसार स्कूलों ने बोर्ड द्वारा निर्धारित 07 जून की समय सीमा तक सभी मार्क्‍स अपलोड करने का काम करना शुरू कर दिया था।