बिहार के शेखपुरा में एक दिन में मिले एक साथ 6 नए कोरोना मारिज …..

बिहार के शेखपुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। रविवार को जिले में 5 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही इनमें से एक की मां की भी रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है। शनिवार तक जिले में कोरोना का सिर्फ एक पॉटिजिव केस था, लेकिन एक साथ 6 नए केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली सी मच गई है ।

दरअसल, कैथवां गांव निवासी अभिषेक की काेराेना रिपोर्ट 20 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। अभिषेक गांव में ही बच्चे को ट्यूशन पढ़ता था। मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित होने के बावजूद वो बच्चों को पढ़ाता रहा। तीन बार जांच होने के बाद भी मरीज को आइसोलेशन में नहीं डाला गया। वह मरीज लगातार दैनिक क्रियाकलापों में लगा रहा। इसके कारण पांच स्कूली बच्चे संक्रमित हो गए। सभी संक्रमित स्कूली बच्चे उसी गांव के मध्य विद्यालय में के छात्र हैं। जिन्हें कोरोना संक्रमित युवक अभिषेक ट्यूशन पढ़ाया करता था।  जिसकी पुष्टि शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने भी की है।

एक साथ 6 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की रातों की नींद उड़ गई है। डॉ. अशोक कुमार ने बताया, ‘पिछले सोमवार को ही अभिषेक कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सजगता के साथ उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के अलावा पूरे गांव के लगभग 235 लोगों की जांच की। इसमें से कुल 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।’

उन्होंने बताया, ‘अभिषेक कुमार के परिजन उसकी सही जानकारी नहीं दे रहे थे। कभी भाई के इलाज के लिए बेंगलुरु तो कभी इधर-उधर भेजने की बात बताकर स्वास्थ्य विभाग को बरगलाया जा रहा था। जानकारी मिली है कि उस युवक को परिजनों ने कहीं छुपा कर रखा है, स्वास्थ्य विभाग युवक को ढूंढने की कोशिश कर रही है।’

डॉ. अशोक कुमार ने बताया, ‘कैथवां गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आज से गांव के चारों तरफ बांस-बल्ली लगाकर वहां पूरी निगरानी की जाएगी। गांव में कैंप लगाकर संक्रमितों का इलाज किया जाएगा।’

बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने अपनी इस कार्रवाई को मीडिया से पूरी तरह छुपा कर रख रही है। इसके कारण इस मामले में सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।