महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- नियम नहीं माने तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, वर्धा में 60 घंटे का लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सिर्फ मुंबई में कोरोना के 5500 से ज्यादा केस सामने आए, जबकि 47 लोगों की मौत हो गई। इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं, 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी. अगर लोग कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हे, तो सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा

अस्पतालों में फिर कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना चाहिए. साथ ही किसी भी शादी में 50 लोगों से अधिक लोग नहीं आएंगे. अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. जबकि अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने को कहा गया है

लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक दुकानें खुले रहेंगे

वहीं महाराष्ट्र के नागपुर समेत कई जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं वर्धा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में शनिवार (27 मार्च) से पूरे 60 घंटे तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। जिला कलेक्टर प्रेरणा देशभट्ट ने कहा, ‘शनिवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक जिले में 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक दुकानें, मेडिकल स्टोर और एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र खुले रहेंगे