कोटा में फंसे छात्रों पर चल रही सियासत की बस, पप्पू यादव ने भेजी 30 बसें, तेजस्वी ने 2000 बस देने का किया ऐलान

कोटा सहित बिहार से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने में जहां बिहार सरकार असमर्थता जता दी है, वहीं विपक्ष ने उन्हें लाने के लिए बसों का अंबार लगा दिया है। जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कोटा से छात्रों को वापस लाने के लिए 30 बसें भेज दी हैं। इसके साथ हीं पप्पू यादव ने कहा कि उनकी बात कोटा के कलेक्टर और राजस्थान के मुख्यमंत्री सचिव से हुई है। उन्होंने कम से कम 250 बसों की जरूरत बताई है।

वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष यादव ने भी बिहार सरकार की असमर्थता पर तंज कसते हुए कहा कि वो भी अपनी तरफ से 2000 बस देने का ऐलान करते हैं। बताया जाये कि बस को पटना कब भेजना है ?

तेजस्वी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि “बिहार सरकार ने असमर्थता जताते हुए कहा है कि बाहर फँसे मज़दूरों को वापस लाने के लिए सरकार के पास बसें नहीं है।

हम सरकार को 2000 बसें सुपुर्द करने के लिए तैयार है। वो नोडल और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में इन बसों का प्रयोग कर सकते है। बसें पटना में कब भेजनी है।बताया जाए।”