देश के कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी गई. चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, नगालैंड, ओडिशा और तेलंगाना की विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर दो नवंबर को चुनाव होंगे जबकि 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं चुनाव आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं करवाने का फैसला किया है।
यूपी और एमपी में 3 नंवबर को होंगे उपचुनाव
वहीं छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की 54 विधानसभा सीटों पर तीन नंवबर को उपचुनाव होंगे. बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को उप-चुनाव होंगे. जबकि 10 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
कर्नाटक में 28 अक्तूबर को होंगे चुनाव
कर्नाटक की विधान परिषद और विधानसभा की दो-दो सीटों के लिए 28 अक्तूबर को उपचुनाव होंगे। वहीं दो नवंबर 2020 को मतगणना होगी।
You must be logged in to post a comment.