बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष को जान का खतरा है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की और अपने लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की। मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा, “उनके सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है। हमने उनसे वाई सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया।
राज्यपाल ने मदद का दिया है आश्वासन
जब पायल से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “देखिए ये सब जो मेरे लॉयर हैं वो बात करेंगे. मैं लीगल इश्यूज के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। राज्यपाल जी की जहां तक बात है तो उन्होंने कहा है कि वे हर तरह से उनकी मदद करेंगे।
एक्ट्रेस को क्यों है जान का डर ?
बता दें कि पायल ने सोमवार को राज्यसभा सांसद रामदास अठावले के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें जान का खतरा पैदा हो गया है. आज पायल इसी मामले में महाराष्ट्र से गवर्नर से मिली थीं।
You must be logged in to post a comment.