देश में बेकाबू होते जा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 89,000 नए मामले सामने, 713 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना लगातार बेकाबू होते जा रहा है।  संक्रमण की बढ़ती स्थिति भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 89,019 नए मरीज मिले हैं। इसके मुकाबले सिर्फ 44,176 संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि इस महामारी से 713 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 44,123 की बढ़ोतरी हुई है।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को हाईलेवल रिव्यू मीटिंग की

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को हाईलेवल रिव्यू मीटिंग की। इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और DGP शामिल हुए। बैठक में खासतौर पर उन 11 राज्यों पर फोकस किया गया, जहां कोरोना के केस सबसे ज्यादा आ रहे हैं। कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों को कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने की हिदायत दी है।

10,46,605 लोगों का कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक दो अप्रैल यानी शुक्रवार को देश में 10,46,605 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। आईसीएमरआर के मुताबिक, अबतक 24,69,59,192 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 47,913 नए मरीज

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 47,913 नए मरीज मिले। 24,126 मरीज ठीक हुए और 481 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 29.04 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं