COVID19 Update देश में कुल 90,927 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2872

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 90,927‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 53,946 सक्रिय हैं। जबकि 34,109 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 145 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1178

बिहार में मंगलवार सुबह को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पहले अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 145 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1178 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 453 लोग ठीक हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 717 है।

आज सामने आए नए मामलों में वैशाली, मुंगेर में 3-3, औरंगाबाद, समस्तीपुर में 4-4, भागलपुर, कटिहार में 5-5, भोजपुर, पटना में 6-6, बेगूसराय में 7, गोपालगंज में 8, नवादा, शेखपुरा, जमुई में 9-9, पुर्णिया में 17, बांका में 18 और मधुबनी में 20 मामले आए। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.8 है। जबकि स्तर पर  Isolation Centers में मरीजों की संख्या 623 है। वहीं अब तक कुल 44,340 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

रेलवे किसी भी ज़िले से मज़दूरों के लिए श्रमिक ट्रेनें चलाने के लिए तैयार: गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट कर कहा है,

प्रवासी मज़दूरों को राहत देने के लिए रेलवे देश के किसी भी ज़िले से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है।

उन्होंने आगे कहा,

इसके लिए ज़िला कलेक्टरों को फंसे हुए मज़दूरों और उनके गंतव्य स्टेशन की सूची तैयार कर राज्य नोडल अधिकारी के माध्यम से रेलवे के पास आवेदन करना होगा।