COVID 19 Update: भारत में कोविड -19 संक्रमित की संख्या आठ लाख के पार, सक्रिय मामले करीब तीन लाख

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 8,20,916  हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,83,407 सक्रिय हैं। जबकि 5,15,386 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 352 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 14,330

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 352 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,330 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 3,968 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 10,251 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 111 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक  बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 71.54 है। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,89,654 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस का पूरी तरह सफाया होने की संभावना कम है: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रायन ने शुक्रवार को कहा है कि कोविड-19, यह संभावना कम है कि कोरोनो वायरस का पूरी तरह सफाया हो पाए।

उन्होंने जिनेवा से एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में बताया “वर्तमान स्थिति में यह संभावना नहीं है कि हम इस वायरस को मिटा सकते हैं,”।

उन्होंने कहा कि, संक्रमण के गुच्छों को बुझाने से, दुनिया “दूसरी चोटियों के सबसे संभावित रूप से बचने और लॉकडाउन के मामले में पीछे की ओर बढ़ने से बच सकती है”। संक्रमण के क्लस्टर घटाकर दुनिया ‘इसकी दूसरी लहर और फिर लॉकडाउन की ओर जाने’ से बच सकती है। वहीं, डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधेनॉम ने कहा कि कोविड-19 के गंभीर आउटब्रेक को भी नियंत्रित किया जा सकता है।