बिहार बोर्ड ने रद्द किया STET 2019, प्रश्न पत्र सेट करने में भी हुई थी गड़बड़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2019 को रद्द कर दिया. बिहार बोर्ड की ओर से गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने इस साल 28 जनवरी को 317 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित एसटीइटी-2019 को निरस्त करने की अनुशंसा की थी, जिसके आलोक में बोर्ड ने उसे रद्द करने का निर्णय लिया. छह केंद्रों पर दोबारा परीक्षा हुई थी।

दोबारा 26 फरवरी को हुई थी परीक्षा

एसटीईटी की प्रथम पाली में पेपर-1 में 7 विषयों तथा द्वितीय पाली में पेपर-2 में 8 विषयों की परीक्षा ली गई थी। राज्य के 317 केंद्राें में 5 केन्द्रों-प्लस 2 जिला स्कूल गया एल. पी शाही इंटर काॅलेज पताही मुजफ्फरपुर, महेंद्र महिला काॅलेज, गोपालगंज एवं राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा केन्द्र पर आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा संबंधित डीएम की अनुशंसा पर उसी दिन व एएन काॅलेज, पटना केन्द्र पर द्वितीय पाली की परीक्षा बाद में रद्द की गई थी। यहां दोबारा 26 फरवरी को परीक्षा हुई थी। परीक्षा रद्द करने में गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज के डीएम तथा पटना के जोनल दंडाधिकारी की रिपोर्ट अहम आधार है।