PM मोदी 31 मई को करेंगे ‘मन की बात’, ट्विटर पर लोगों से मांगे सुझाव

देश में जारी लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्विटर के जरिए लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के सुझावों का इंतजार करूंगा।

नमो एप या माईगॉव पर भी भेज सकते हैं संदेश

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतजार करूंगा। इसके लिए आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। साथ ही नमो एप या माईगॉव पर भी लिखकर भेज सकते हैं।’ बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री तीसरी बार देशवासियों को मन की बात के जरिए संबोधित करेंगे।

&

;