क्या 73 दिनों के भीतर सच में बाजार में आ जाएगी ऑक्सफोर्ड वाली कोविड वैक्सीन, पढ़िये सीरम इंस्टीच्यूट ने क्या कहा

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन पर दुनियाभर की उम्मीदें टिकी है। सीरम सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की डेवलप की गई वैक्‍सीन का ट्रायल और प्रॉडक्‍शन कर रही है। बीते दिनों की मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह कोरोना वैक्सीन COVISHIELD 73 दिन में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इस खबर का खंडन करते हुए कंपनी ने बयान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि यह केवल कयास हैं। वैक्‍सीन बाजार में तभी आएगी जब ट्रायल सफल हों और रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाए।

READ THIS :  ब्रिटेन वाली कोरोना वैक्सीन भारत में फ्री में मिलेगी, सरकार ने 68 हजार करोड़ डोज का दिया ऑर्डर

खुद बता देंगे, कब आ रही वैक्‍सीन : SII

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, “सरकार ने अभी हमें केवल भविष्‍य में इस्‍तेमाल के लिए वैक्‍सीन के उत्‍पादन और भंडारण की अनुमति दी है।” कंपनी ने साफ कहा कि COVISHIELD को तभी कॉमर्शियलाइज्‍ड किया जाएगा जब ट्रायल्‍स में इसे सफलता मिले और फिर रेगुलेटरी अप्रूवल्‍स मिल जाएं। ऑक्‍सफर्ड-अस्‍त्राजेनेका की वैक्‍सीन का फेज-3 ट्रायल चल रहा है। कंपनी ने कहा कि एक बार वैक्‍सीन प्रतिरोधी और प्रभावी साबित हो जाए तो वह उसकी उपलब्‍धता की पुष्टि करेगी। कंपनी का टीका निम्न और मध्यम आय श्रेणी में आने वाले देशों (LMICs) में महज 3 डॉलर (करीब 225 रुपये) में उपलब्ध करवाया जाएगा।