बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज, आज भी मिले 276 कोरोना पॉजिटिव, सूबे में 12 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गया है. और आज सूबे के विभिन्न हिस्सों से 276 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही सूबे में कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को पहले अपडेट में राज्य में 276 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है जिसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12140 पर पहुंच गई है.

पटना में कोरोना के 55 नए संक्रमित पाए गए

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा किस से पटना जिले से सामने आए हैं. पटना में कोरोना के 55 नए संक्रमित पाए गए हैं. जबकि दरभंगा जिले में 27 और भागलपुर में 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा नालंदा में 15, मुंगेर में 11, पूर्वी चंपारण में 15, सुपौल में 10, पश्चिम चंपारण में 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

24 घंटे में 2 और लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित अपडेट जारी की गई . विभाग की ओर से जारी इस नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 2 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 90 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.

 संक्रमित मरीजों की संख्या 12140 पर पहुंच गई

स्वास्थ्य विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में 12140 पॉजिटिव मरीजों में से 8765 मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.