मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पूरी तरह एक्शन में हैं….. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के दो विभागों में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। शनिवार के दिन भी अचानक पीएमसीएच का दौरा करने सीएम पहुंच गए। इस दौरान अधिकारी मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते नजर आए। जायजा लेने के बाद सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से कांफ्रेंस हॉल में पूरी जानकारी ली।
नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल
पीएमसीएचपीएमसीएच में हो रहा निर्माण कार्य सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसे तीन फेज में तैयार किया जा रहा है। पहले फेज के निर्माण का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है। इसमें 2073 बेड का अस्पताल शामिल है। एक ही छत के नीचे मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग हॉस्टल, डॉक्टर चेंबर, क्लास रूम, सभी जांच और पैथलॉजी की सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री 2021 के फरवरी महीने में इसका शिलान्यास किया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा। 5540 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 5462 बेड होंगे।
वार्ड का नहीं लिया जायजा
सीएम नीतीश कुमार ने पीएमसीएच में केवल निर्माण कार्यों का जायजा लिया। अंदर के वार्डों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गए
You must be logged in to post a comment.