कोरोना और बाढ़ से बेहाल बिहार, ठेले पर बैठकर कोविड सेंटर पहुंचे डॉक्टर साहब

बिहार में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 1320 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20173 पहुंच गयी. पिछले चार दिनों में राज्य में पांच हजार नये कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कहीं लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, तो कहीं कोविंड-19 हॉस्पिटल ही बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल

बिहार में बुधवार को एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें एक डॉक्टर ठेले पर बैठकर कोविड-19 सेंटर में जा रहा था. यह तस्वीर बिहार के सुपौल की थी. सुपौल के कोविड-19 सेंटर में पानी भर गया था. इस वजह से डॉक्टर अमरेंद्र कुमार को ठेले पर बैठकर कोविड-19 सेंटर जाना पड़ा. बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है.

 

बिहार में कोरोना की चपेट में राजभवन, पुलिस मुख्यालय, बीजेपी कार्यालय समेत कई ऑफिस आ गए है. इसके साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत कई अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए है. नीतीश मंत्रिमंडल के दो मंत्री समेत कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.