
गोपालगंज में सेतु के ध्वस्त होने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि बिहार में पुल टूटने आम बात हो गई है. इसके पहले भी कहलगांव में उद्घाटन के एक दिन पहले बांध टूट गया था. उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में तो चूहें भी अजीब करनामा करते रहते है कही चूहे बांध तोड़ देते हैं तो कहीं शराब पी जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां 15 साल में सरकार 55 घोटालों का रिकॉर्ड बना देती है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में आरसीपी टैक्स देकर ट्रांसफर पोस्टिंग जब तक होता रहेगा तब तक पुल टूटते रहेंगे.
बड़ी मछलियों को सत्ता का संरक्षण
उन्होंने पुल निर्माण करने वाली वशिष्ठा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने और पुल के निर्माण में खर्च आए 264 करोड़ की रिकवरी किए जाने की मांग की है. यह पुल पिछले 8 साल से बन रहा था और ध्वस्त हो गया. 30 दिन पहले पुल का उद्घाटन हुआ था ऐसे मामले में बड़ी मछलियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता है और छोटे मछलियों को फंसा दिया जाता है. नीतीश सरकार में यह ट्रेंड शुरू हो चुका है कि पुल बने और टूट जाए. बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है.
अस्पताल में बच्ची सुरक्षित नहीं-तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के अस्पताल में बच्ची भी सुरक्षित नहीं है. पीएमसीएच में हुए नाबालिक बच्ची से बलात्कार मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 15 सालों में 16 हजार बलात्कार के मामले सामने आए। गया में इसोलेशन वार्ड में गैंग रेप हुआ। कल पीएमसीएच में नाबालिग से गैंगरेप की घटना हुई और अब अस्पताल में भी बच्ची सुरक्षित नही। वर्ष 2019 में 19 सौ बलात्कार के मामले सामने आए हैं , सरकार के आंसू सूख गए हैं। मुख्यमंत्रीको बताना चाहिए आखिर 15 सालों में ये हालात क्यों है। उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री को नहीं हटाया गया तो बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी. तेजस्वी यादव को भी कोरोना टेस्ट करवाने पर कहा कि मेरी माँ डायबीटिक पेशेंट। मैं नही चाहूंगा मेरे आसपास के लोगो को परेशानी हो। अगर किसी को परेशानी हो तो उसकी जांच हम कराएंगे साथ ही हमलोग चाहेंगे कि पूरे बिहार के 12 -13 करोड़ जनता का जाँच हो
You must be logged in to post a comment.