बिहार: सिवान के मंडल कारा में बंद कैदी के मृत्यु से जेल प्रशासन पर फूटा परिजनों का गुस्सा, परिजनों ने कहा कि जेल में की जाती थी पिटाई…..

बिहार के सीवान जिले में मंडल कारा के एक बंदी की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी है। मृत बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई का आरोप लगाया है। बंदी की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। मृत बंदी की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है।

जेल प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बाल्मीकि यादव को 13 जुलाई को शराब कांड में मंडल कारा लाया गया था। वह नशीली दवाइयों का हैवी डोज लेता था। मंडल कारा में नशा नहीं मिलने के कारण उसके शरीर में बेचैनी होने लगी। कई दिनों से उसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा था।

रविवार को बाल्मीकि यादव की तबीयत बिगड़ने पर उसे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने प्रशासन पर पिटाई का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पिटाई अधिक हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।