बिहारी बाबू और बंगाली बाबू क्या है, सब हिंदुस्तानी बाबू हो जाइए- नीतीश कुमार।

आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से आग्रह किया कि वह लोगो को देश में आपसी भाईचारे बनाए रखने तथा गर्मी से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करते रहे। मीडिया बंधुओं के द्वारा पूछे गए शत्रुघ्न सिंहा के बंगाली बाबू के रूप में लोकसभा उपचुनाव में मिली सफलता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारी बाबू और बंगाली बाबू क्या है, सब हिंदूस्तानी बाबू हो जाइये। ये सबसे अच्छा है। इसमें क्या दिक्कत है।

वहीं उपचुनाव के नतीजे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जगह बाइइलेक्शन में हमलोगों की हार हो गई तो ये कोई खास बात नहीं है। इससे पहले दो बाइइलेक्शन हमलोग भी जीते हैं। यह कोई जेनरल इलेक्शन नहीं था। हमलोग तो एन०डी०ए० के उम्मीदवार के प्रचार के लिये गये ही थे, सब लोग प्रचार किये ही थे। वहां क्या हुआ इसकी अभी पूरे तौर पर जानकारी नहीं है कि हार क्यों हुई। आपस में बातचीत करने से इसकी पूरी जानकारी मिलेगी कि मामला क्या था। जनता मालिक है, उसको जो मन करे, उसे वोट दे। इस पर हम कभी कमेंट नहीं करते हैं।