कोरोना जांच को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार, बढ़ते संकट के बीच क्यों घटे टेस्टिंग-SC

कोरोना के बढ़ते मामले और दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना वायरस की टेस्टिंग के आंकड़े को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संकट के बावजूद दिल्ली में टेस्टिंग को घटा दिया गया है। दिल्ली में अब रोज पांच हजार के करीब ही टेस्ट हो रहे हैं। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों का उदाहरण भी दिया।

5500 के करीब टेस्ट हो रहे डेली

ऐसे में अगर दिल्ली और मुंबई के टेस्टिंग और कुल कोरोना वायरस के आंकड़ों को देखें, तो टेस्टिंग के मामले में दिल्ली आगे दिखती है. जबकि अगर राज्यों के आधार पर तुलना करेंगे तो महाराष्ट्र दिल्ली से काफी आगे है। दिल्ली में रोज करीब 5500 के आसपास टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन मुंबई में भी इतने के करीब ही टेस्ट हो रहे हैं।

दिल्ली में टेस्टिंग का क्या है आंकड़ा?

दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था, उसके मुताबिक दिल्ली में 11 जून तक कुल 271516 टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5300 के करीब टेस्ट हुए थे। आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 34687 संक्रमण के मामले सामने आये हैं, जिनमें 1085 मौतें हुई हैं।