पटना के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगाये जा रहे सैनिटाईजेशन ट्यूनल, जानिए इसके फायदे

जब देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से गुजर रहा है। देश का हर नागरिक इस लड़ाई को लड़ने के लिए एकजुट है। सभी अपने अपने स्तर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की जंग में मदद कर रहे हैं। वैसे में AISHRA TECHNOFAB ENGINEERS PVT LTD की टीम में बेहद हीं अच्छा कदम उठाया है।

राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी में लगा सैनिटाइजेशन ट्यूनल

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए AISHRA की टीम ने आईशरा ‘कोविड फाइटर’ नामक सैनिटाइजेशन ट्यूनल विकसित किया है। जिसे पटना के राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी में लगाया गया है। इस ट्यूनल का उदघाटन नगर विकास आयुक्त आनंद किशोर ने किया। इस मौके पर डीएम कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सैनिटाईजेशन ट्यूनल के क्या हैं फायदे ?

यह एक वैसा उपकरण है, जिसे भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे-मॉल, सब्जी मंडी, बड़े ऑफिस, मॉल, रेलवे स्टेशन, कोर्ट आदि जगहों पर लगाया जाता है। लोग इस ट्यूनल के अंदर से जब गुजरेंगे तो सैनिटाइजर्स का हल्का फुहारा उनके उपर गिरेगा। टनल में घुसने पर अपना हाथ सैनिटाइजर्स से साफ भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया स्वाचालित है।