NMCH के 5 मरीजों ने कोरोना से जीता जंग, ठीक हुए मरीज ने कहा ‘इसके पार है जिंदगी’

एक तरफ जहां कोरोना वायरस का संक्रमण और इसका खौफ बढ़ते जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उम्मीद की नई रौशनी भी दिखाई पड़ रही है। कहें तो कोरोना के पार जिंदगी भी है। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का ताजा मिसाल उन पांच जांबाजों ने दी है, जिन्हें पटना के एनएमसीएच के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिंहा ने उन पांचों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है।

जांबाजों में 1 पटना और 4 सिवान के

कोरोना वायरस को हराने वाले पांचों मरीज में से एक पटना का है, जबकि अन्य चार सिवान के। बताया जाता है कि ये चारों हाल हीं में विदेश (कतर) से यात्रा करके लौटे थे और कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इन्हें डिस्चार्ज करते हुए डॉक्टरों ने 14 दिन का क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिये हैं।

कोरोना से घबराएं नहीं-ठीक हुआ मरीज

कोरोना वायरस को हराने वाले मंटू ने बताया कि इस वायरस से घबराने का नहीं है, बल्कि इससे निर्भिक होकर जंग करने का है। अगर संयम से रहा जाए और डॉक्टरों की सलाह मानी जाये तो कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार