बिहार लौटने का सारा खर्च उठाएगी नीतीश सरकार, कोटा छात्रों को नहीं लगेगा टिकट

बिहार के बाहर फंसे प्रवासी बिहारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए ट्रेन से बिहारियों को वापस भेजने की अनुमति के लिए केन्द्र सरकार का धन्यवाद दिया।

कोटा छात्रों को नहीं लगेगा भाड़ा

मुख्यमंत्री ने कोटा मे फंसे छात्रों को लेकर कहा कि उन्हें वापस लौटने के लिए कोई भाड़ा नहीं देना होगा। उनके टिकट खर्च राज्य सरकार रेलवे को भुगतान करेगी। छात्र निश्चिंत होकर घर आ सकते हैं।

सारा खर्च उठाएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों को लेकर कहा कि उनके मौजूदा स्थिति से घर वापसी तक का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। साथ हीं जब वे अपने राज्य लौट आते हैं, तो उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। उसके बाद जो खर्च उन्हें घर तक पहुंचने में आया है, और उसके साथ कम से कम 1000 रूपये दिये जाएंगे। हांलाकि क्वारंटीन सेंटर में उनके रहने खाने का उत्तम प्रबंध किया गया है।