बिहार की जेलों में अपनी सजा की आधी अवधि पूरी कर लेने वाले अच्छे आचरण वाले कैदी होगे रिहा….

बिहार की जेलों में बंद 10 वर्ष या इससे कम सजा पाए अच्छे आचरण वाले कैदी जिन्होंने अपनी सजा की आधी अवधि पूरी कर ली हो उन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा। राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और केंद्र सरकार का परामर्श पत्र मिलने के बाद ऐसे कैदियों की पहचान का काम शुरू कर दिया है। संभावना है कि 15 अगस्त तक ऐसे कैदी  खुली हवा में सांस ले सकेंगे। राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने गुरुवार को आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सरकार का पक्ष रखने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 10 वर्ष या इससे कम सजा पाने वाले कैदियों को अच्छे आचरण के आधार पर एक बार के आदेश पर 26 जनवरी ,15 अगस्त या फिर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर नियमों और शर्तों के आधार पर रिहा किया जाता है।