पीएमसीएच एक बार फिर सुरक्षा कारणों से सुर्खियों में है। ताजा मामला पीएमसीएच से बच्चा चोरी का है। तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद सुरक्षार्मियों के नाक के नीचे से बच्चा चोरी हो गया।
दरअसल सीतामढ़ी जिले के हसनपुर गांव से आये पति-पत्नी हर्ट का इलाज करवाने के लिए पीएमसीएच आये थे। वे शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। पीड़ित महिला ने इस दौरान अपने बच्चे को उसकी नानी के पास खेलने को छोड़ दिया था। लेकिन इसी क्रम में एक और अनजान महिला ने बच्चे को खेलाने के नाम पर लेकर अस्पताल से लेकर फरार हो गयी। वहीं इस पूरे मामले में अस्पताल सवालों के घेरे में है।
You must be logged in to post a comment.