31 मार्च को सासाराम रामनवमी हिंसा के मामले में सोमवार को कोर्ट ने दोसी की जमानत याचिका की खारिज….

सासाराम दंगे में पूर्व भाजपा विधायक की बेल खारिज, हत्या की धारा भी जुड़ी। 31 मार्च को सासाराम रामनवमी हिंसा के मामले में सोमवार को पूर्व भाजपा विधायक जवाहर प्रसाद की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। उन्हें 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने पुलिस के आग्रह पर पूर्व विधायक पर हत्या से जुड़ी धारा 302 भी लगाने का आदेश दिया। सोमवार को सुनवाई के दौरान सासाराम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शक्तिधर भारती ने पूर्व विधायक समेत 16 अन्य आरोपियों की याचिका भी खारिज कर दी। जमानत याचिका खारिज करने में मुख्य कारण पुलिस द्वारा बाद में धारा 302 लगाने के लिए की गई प्रार्थना मुख्य वजह रही। इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर उपद्रव की जांच के लिए न्यायिक समिति गठित करने की मांग की।