देश के बाकी राज्यों के साथ-साथ बिहार में भी 5जी सेवा विस्तार की दिशा में कवायद शुरू…

प्रदेश में 5जी सेवा का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। बिहार में इस सेवा को विस्तार देने के लिए शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवनों और दूसरे आधारभूत संरचनाओं पर छोटे टावर लगेंगे। इस सिलसिले में भवन निर्माण विभाग ने सभी कार्यपालक अभियंताओं से ऐसी जगहों का डाटा मांगा है।

इसे लेकर बिहार को एक पत्र भी मिला है। जिसमें कहा गया है कि 5जी सेवा विस्तार के लिए कम दूरी पर 5जी स्मॉल सेल (छोटे टावर) की स्थापना की जानी है। जहां ये स्मॉल सेल लगाए जाएंगे, उनकी विस्तृत जानकारी जीआईएस मैपिंग के साथ पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए।

केंद्र सरकार के इस पत्र के बाद सरकार के विशेष सचिव की ओर से भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 5जी स्मॉल सेल की स्थापना के लिए इंजीनियर अपने कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी भवनों के अलावा इलेक्ट्रिक पोल, फ्लाई ओवर, मेट्रो पिलर वगैरह की जानकारी पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल पर अपलोड कर दें।