उत्तरकाशी टनल में ड्रिलिंग का काम फिर शुरू, अभी 12-14 मीटर खुदाई बाकी, अगले 5 मीटर में कोई रुकावट नहीं

उत्तराखंड की उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार पूरा देश कर रहा है, लेकिन रेस्क्यू में आ रही दिक्कत से सभी की सांसें अटकी हुई हैं। कभी सरिया तो कभी पत्थर उन तक पहुंचने में बाधा बन रहे हैं। इस बीच, शुक्रवार 24 नवंबर को करीब 11.15 बजे फिर से ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया। NDRF ने मजदूरों को निकालने के लिए मॉक ड्रिल की।

अगले 5 मीटर में कोई रुकावट नहीं

इस पहले, PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया, ‘हम शुक्रवार सुबह ड्रिलिंग शुरू कर देंगे। ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार अध्ययन से पता चला है कि अगले 5 मीटर में कोई रुकावट नहीं है।’

13 दिनों से फंसे हैं टनल में मजदूर

47 मीटर तक पाइप पहुंच चुका है। अभी 12-14 मीटर खुदाई बाकी है। ड्रिलिंग के दौरान यदि कोई बाधा नहीं आती है, तो आज 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। टनल में मजदूरों के फंसे होने का आज यानी 24 नवंबर को 13वां दिन है।