इंसानियत और इस्लाम को जिंदा रखने का पर्व ‘मुहर्रम’ आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी अपने परिवार के साथ अमन चैन की दुआ मांगी है। उन्होंने कहा कि मैदान ए कर्बला मे सच, भलाई, हक, इंसाफ और इंसानियत के लिये हज़रत इमाम हुसैन ने जो कुर्बानी दी थी उसे रहती दुनियां याद करेगी,और इससे प्रेरणा लेगी।
राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने हज़रत इमाम हुसैन और 72 शोहदाये कर्बला को पूरी श्रद्धा और एहतराम के साथ नमन किया। उन्होंने कहा कि मैदान ए कर्बला मे हक, इंसाफ, सच्चाई, भलाई,और इंसानियत के लिये जो अज़ीम कुर्बानी हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 जनेसारो ने जो अज़ीम कुर्बानी दी थी उसे रहती दुनियाँ याद करेगी।
खुदा के हुज़ूर मे इबादत और दुआ कर तमाम आलम को खुदा सुख, शांति और सम्रद्धि दे की दुआ करते हैं। योम ए अशूर और सब ए अशूर को की गई दुआ अफज़ल होती है।खुदा इसे कबूल करते है।नेता प्रतिपक्ष ने मुस्लिम भाई बहनों से विशेष कर अनुरोध किया है कि वे जब खुदा के हुज़ूर मे दुआ करें तो राज्य, देश एवम दुनियां को कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवम सबकी सुरक्षा के लिये विशेष दुआ करें। ादा आपकी दुआओं को कबूल करे।
You must be logged in to post a comment.