आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी बीमारी से 500 से अधिक लोग संक्रमित, 430 मरीज ठीक होकर लौटे घर

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद एक और रहस्यमयी बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस रहस्यमयी बीमारी से अब तक 500 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एलुरु में इस बीमारी से हाहाकार मच गया है। इस बीमारी से एक मरीज की मौत होने की भी खबर है। इन मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया है कि जो लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं, उऩके खून की जांच में लेड और निकल पाए गए हैं।

‘लोगों को रहस्यमय बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं’

इस रहस्यमय बीमारी से अब तक 510 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि इसका इलाज करने पर 430 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए के कृष्णा श्रीनिवास ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से पीड़ित रोगियों की संख्या में कमी आ रही है, हम इस बीमारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।