नवरात्र पर PM मोदी ने कहा- इस बार मेरी पूजा कोरोना के खिलाफ लगे योद्धाओं के लिए समर्पित

आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। हालांकि कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है  नवरात्र 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक रहने वाले हैं. इस पूजा पर होने वाले सामूहिक कार्यक्रम रद्द रहेंगे। लोग अपने-अपने घरों के अंदर रहकर ही मां दुर्गा की उपासना करेंगे। देश में पहली बार ऐसा हो रहा है की कोरोना को लेकर सभी मंदिर बंद है।

इधर नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को एक संदेश दिया है।

पीएम ने कहा है कि वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

 

कोरोना को लेकर दिल्ली का झंडेवालान मंदिर बंद

आज नवरात्रि का पहला दिन है, इस बीच कोरोना वायरस की वजह से देश के कई मंदिर बंद किए गए हैं. दिल्ली का मशहूर झंडेवालान मंदिर भी कोरोना वायरस की वजह से बंद किया गया

पटना समेत बिहार में भी सभी मंदिर बंद

पटना के पटनदेवी मंदिर समेत बिहार के सभी मंदिर कोरोना को लेकर बंद कर दिया गया है। इसके बाद श्रद्धालु अपने घर में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं।