31 मार्च तक पटना हाईकोर्ट में नहीं होगी कोई सुनवाई, सिर्फ इन मामलों को छोड़कर

पटना हाईकोर्ट ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। कोर्ट ने 31 मार्च या अगले आदेश तक किसी भी सुनवाई नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि यह यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा।
लेकिन बड़ी बात ये कि कोर्ट ने विशेष मामले को इससे अलग रखा है। यानि विशेष मामलों को छोड़कर आम सुनवाई अगले आदेश या 31 मार्च तक स्थगित कर दी गयी है।

अतिआवश्यक मामलों को छोड़कर आदेश लागू

कोर्ट ने अपने आदेश मे कहा कि जमानत आवेदनों और अतिआवश्यक मामलों को छोड़कर अन्य मामलो पर सुनवाई 31 मार्च या अगले आदेश तक नहीं होगी। वहीं कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट या कोर्ट परिसर में अनावश्यक भीड़ न लगाने और परिसर में मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।
इसके साथ हीं वकीलों को भी यथासंभव अपने वादियों को कोर्ट लाने से परहेज करने को कहा है।