कोरोना को लेकर मोदी कैबिनेट की बैठक में दूरी बनाकर बैठे पीएम और मंत्री

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है और इस नियम का पालन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास पर बुलाई गई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री करीब एक-एक मीटर की दूरी पर बैठे.

 कोरोना को रोकने के लिए दूरी बनाना जरूरी

दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि कोरोना को रोकने के लिए लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी तरह की बीमारी एक-दूसरे में ना जा सके.

दुकानों में एक एक मीटर पर बना घेरा

देश में लागू लॉकडाउन के पहले दिन जब लोग सुबह दूध-सब्जी लेने के लिए दुकानों पर गए तो कई जगह सफेद घेरा बनाया गया था. दुकान के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर सफेद घेरा बनाया गया, जहां पर लोगों को खड़ा रहने के लिए कहा गया. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया गया.