राजधानी पटना में चिकित्सक और एक दारोगा के बीच जमकर बबाल देखने को मिला। यह मामला पटना के गार्डिनर हॉस्पिटल का है. जहाँ कोतवाली थाना में तैनात एक दारोगा गार्डिनर अस्पताल में दिखवाने आए थे. लेकिन किसी बात को लेकर डॉक्टर से बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से एक दूसरे को देख लेना की बात होने लगी.
दरोगा को जेल भी भेजवाने की भी धमकी
गार्डिनर अस्पताल के डॉक्टर ने सरेआम कोतवाली के दारोगा की वर्दी उतरा देने की धमकी तक दे डाली. हालांकि वीडियो से यह क्लीयर नहीं हो पा रहा है कि आखिर अस्पताल के अंदर जो शख्स है वो चिकित्सक है या कोई कर्मी लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि जिस तरह से दरोगा को जेल भी भेजवाने तक धमकी दी और देख लेने की बात कही तो क्या अब डॉक्टर पर करवाई होगी।
रिपोर्ट- विक्रांत, पटना
You must be logged in to post a comment.