देश की पहली सी-प्लेन सेवा का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, खुद भी भी केवड़िया से अहमदाबाद तक भरी उड़ान

देश का पहला सी-प्लेन सेवा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उद्घाटन किया। केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट सी-प्लेन सेवा रोजाना सैलानियों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया।

एकता क्रूज का भी किया उद्घाटन

इससे पहले पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज का उद्घाटन किया. इसके बाद में उन्होंने इस क्रूज पर सफर किया. प्रधानमंत्री ने इस क्रूज से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा की।

साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक ये सी प्लेन सेवा शुरू हुई. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सी प्लेन की यात्रा करते नजर आए थे. तब प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी प्लेन का सफर किया था. काफी लोग इस बात के गवाह बने थे, लेकिन अब यही अनूठा सी प्लेन गुजरात में आम होगा.

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में होती है इसकी गिनती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में सी-प्लेन प्रोजेक्ट की गिनती होती है. अब इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ दिया गया है. ये सी-प्लेन बीते दिन ही मालदीव से कोच्चि पहुंचा था.इसकी शुरुआती सर्विस केवड़िया से अहमदाबाद के बीच में हुई है. पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद और केवड़िया में सी-प्लेन के लिए जेटी बनाने का काम जारी था और अन्य सभी तैयारियां की जा रही थीं।