राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला, कहा सिंधिया भविष्य को लेकर डरे हुए थे 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सासंद राहुल गांधी ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला, उन्होंने कहा है कि वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता में थे, इसलिए उन्होंने अपनी विचारधारा छोड़कर आरएसएस-भाजपा के साथ चले गए.

यह विचारधारा की लड़ाई है-राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है. उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित थे, इसलिए वह अपनी विचारधारा छोड़कर आरएसएस-भाजपा के साथ चले गए. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में सम्मान नहीं मिलेगा और वे संतुष्ट नहीं होंगे. उनके दिल में क्या है और उनके मुंह से क्या निकल रहा है, यह पूरी तरह अलग है.