अपनी छवि की चिंता में हथियार डाल देंगे PM मोदी या चीन को जवाब देंगे ? राहुल गांधी के सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो सीरिज शुरू की है। इसमें वो अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हैं। इसी कड़ी में आज फिर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत-चीन सीमा विवाद का जिक्र किया है। इसमें राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के सामने एक मजबूत नेता की छवि बनाए रखना मजबूरी है और चीन इसी का फायदा उठाकर पीएम मोदी की छवि पर चोट कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि देखना यह होगा कि मोदी इसका जवाब देते हैं या छवि की चिंता में हथियार डाल देंगे।


मैं भारत का पीएम हूं… कहेंगे मोदी ?

राहुल गांधी ने अपने संदेश में ये सवाल भी उठाया कि चीन के इस रवैये पर पीएम मोदी क्या करेंगे, क्या वह चीन का सामना करेंगे, क्या वह चुनौती स्वीकार करेंगे और कहेंगे कि मैं भारत का पीएम हूं, मैं अपनी छवि की चिंता नहीं करता, मैं तुम्हारा सामना करूंगा या वो चीन के सामने हथियार डाल देंगे? उन्होंने कहा कि लगता है पीएम मोदी दवाब में आ गये हैं। और इसी का फायदा उठाकर चीन हावी होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में पीएम मोदी देश के लिए कोई काम के नहीं रह जाएंगे।