बिहार में कोरोना से तीसरे डॉक्टर की मौत, भोजपुर में करते थे प्रैक्टिस

बिहार में कोरोना के कहर के बीच कोरोना से मौत का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में कोरोना योद्धा डॉक्टर भी आ रहे हैं। रविवार रात को सूबे में एक और डॉक्टर की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिहार स्वास्थ्य सेवा से रिटायर्ड और प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक कल्याण कुमार की मौत हो गई है। वे भोजपुर के शाहपुर में प्राईवेट प्रैक्टिस करते थे। बिहार आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि राज्य में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तीन डॉक्टरों ने भी कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है।

राज्य में 26 हजार के पार संक्रमण का आंकड़ा

अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 1412 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26379 हो गई है. बिहार में कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 62.91प्रतिशत बताई जा रही है, जबकि इस बीमारी से अभी तक बिहार में 179 लोगों की मौत हो चुकी हैं।