कोरोना वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट, चार निदेशक मेडिकल कॉलेज में तैनात

कोरोना वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने 4 निदेशक प्रमुख को मेडिकल कॉलेजों में डूयूटी पर लगा दिया है. वहीं 7 अपर निदेशकों को जिलों में तैनात कर दिया गया है.

 

बिहार के बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में एक शख्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। शख्स ने दावा किया कि उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। जब डॉक्टरों ने शख्स को दूसरे अस्पताल में रिफर करते हुए वहां जाने को कहा तो पीड़ित शख्स अचानक लापता हो गया

नालंदा सिविल सर्जन राम सिंह ने बताया कि जब गौतम को ब्लड सैंपल इकट्ठा होने तक अस्पताल में भर्ती होने और आइसोलेशन वॉर्ड में रुकने को कहा गया तो वह गुरुवार को दोबारा आने की बात कहकर चले गए। सर्जन ने बताया कि परिवार के दवाब में आकर गौतम बुधवार शाम को दोबारा सदर अस्पताल आए