COVID 19 Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 27 लाख से अधिक, पिछले 24 घंटों में 876 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 27,02,743 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 876 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 6,73,166 सक्रिय हैं। जबकि 19,77,780 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 2,525 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,06,618

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 2,525 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,06,618 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 29,369 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 76,707 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 542 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 16,648, मुज़फ्फरपुर में 4387, भागलपुर में 4229, बेगूसराय में 4140 और नालंदा में 3854 केस रिपोर्ट हुए हैं।  गौरतलब है कि अब तक कुल 16,67,853 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

WHO ने लोगों से दांतों की रूटीन जांच फिलहाल नहीं कराने की अपील की

कोरोना संक्रमण तेज़ी से विश्व में बढ़ता जा रहा हैं। साथही इसकी वैक्सीन और दवा को लेकर लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों से दांतों की रूटीन जांच फिलहाल नहीं कराने की अपील की है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के में दौर में दांतों की जांच कराने से संक्रमण का खतरा है। डब्ल्यूएचओ ने डेंटल क्लीनिक और ओरल हेल्थ एक्सपर्ट से कहा है कि वे यथासंभव मरीज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखें। अगर बहुत जरूरी हो, तभी क्लीनिक बुलाएं। साथही इस दौरान पीपीई किट पहनें को ज़रूरी बताया है। जारी दिशानिर्देश में के महत्वपूर्ण बिंदु इस तरह है :

डेंटल चेकअप और ओरल ट्रीटमेंट से बचें

  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, लोग अभी दांतों के रूटीन चेकअप से बचें। जबतक कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं जाते, इसपर नियंत्रण नहीं हो जाता, तबतक डेंटल चेकअप और ओरल ट्रीटमेंट कराने से बचें।
  • डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि महामारी काल में अपने दांतों की देखभाल खुद करें। बहुत ज्यादा जरूरी हो तो फोन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञ की सलाह लें। टेलीमेडिसिन का दौर है, टेलीकम्यूनिकेशन की मदद लें। ऐसा करने से काफी हद तक सामुदायिक प्रसार को रोका जा सकेगा।
  • इस कोरोना महामारी काल में स्वास्थ्य विशेषज्ञ खुद संक्रमण के हाई रिस्क… Read more