श्याम रजक की जगह जीतनराम मांझी बटोरेंगे दलित वोट ! डैमेज कंट्रोल में जुटी JDU

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक का आरजेडी का दामन थामना जदयू के लिए एक बड़ा झटका है। जदयू और एलजेपी के बीच भी तल्खी बढ़ रही है। ऐसे में जदयू चुनाव से पहले हुए डैमेज को कंट्रोल करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार रजक के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के जरिये करना चाहते हैं। खबर है कि जल्द हीं मांझी एनडीए का हिस्सा होंगे।

जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गये श्याम रजक

श्याम रजक बिहार के दलित समुदाय के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। आरजेडी में शामिल होते ही श्याम रजक ने दलित कार्ड खेल दिया है. रजक ने कहा, ’मैंने 2 अप्रैल को दलित उत्पीड़न के खिलाफ विधानसभा में वेल में आकर प्रदर्शन किया था, तभी से मैं उनलोगों की नजर में खटकने लगा था. वे सोच रहे थे कि दलितों की बात करने वाला कैसे आगे बढ़ रहा है. बिहार का कोई ऐसा थाना नहीं है जहां दलितों के साथ हत्या, बलात्कार और छेड़खानी नहीं होती. दलित, पिछड़ा और मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचार के चलते मैं तड़प रहा था.’