‘HAM’ के खेमा बदलने पर मांझी करेंगे अब एक सप्ताह बाद फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह कयाश मीडिया में तरह-तरह की खबरें आने के बाद लगायी जाने लगी थी। हम प्रमुख जीतनराम मांझी द्वारा 25 जून तक नेता प्रतिपक्ष को दिये अल्टीमेटम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जीतनराम मांझी के मुलाकात के बाद तो ये लगभग साफ हीं हो गया था कि मांझी फिर पाला बदलने वाले हैं। इसे लेकर आज मांझी आवास पर कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पार्टी के महागठबंधन में रहने या एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर फैसला लेने के लिए पार्टी प्रमुख को हीं अधिकृत किया गया।  जानकारी देते हुए हम नेता विजय यादव ने कहा कि दिल्ली दरबार में सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में एक सप्ताह का समय इसके लिए लिया गया है। इसी समय सीमा को यहां भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि हम पार्टी महागठबंधन में मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि ये तो तय है  कि कोर्डिनेशन कमिटी बनेगी और कॉमन मिनिमन प्रोग्राम भी बनेगा, जिससे की एनडीए गठबंधन को हराया जा सके।