देश में फिर डराने लगा कोरोना का आंकड़ां, पिछले 24 घंटे में 24,882 कोरोना के नए मामले, महाराष्ट्र के कई जगहों पर लगा लॉकडाउन

भारत में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,33,728 हुई. 140 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,446 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,02,022 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,73,260 है

कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने पर विचार

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और करीब 2,82,18,457 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए कई राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 15,817 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि साल 2021 में एक दिन में कोरोना का ये सबसे ज्यादा मामला हैं. कोरोना के बढ़ रहे नए केस को लेकर नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. नागपुर में 15 से 21 मार्च तक भी लॉकडाउन रहेगा. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना के नए मामले बढ़ने की वजह से सप्ताहांत पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. औरंगाबाद में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 57,755 तक पहुंच गई है. इसमें से सक्रिय लोगों की संख्या 5,569 है

नागपुर में 15 से 21 मार्च के बीच ”सख्त लॉकडाउन”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. इससे पहले मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में 15 से 21 मार्च के बीच ”सख्त लॉकडाउन” लागू करने की घोषणा की. पिछले महीने अमरावती में लॉकडाउन लागू किया गया, जबकि अमरावती संभाग के अन्य जिलों में कुछ पाबंदियां लगाई गईं. शुक्रवार को अकोला और पुणे में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है