डीएम पटना ने आपदा राहत केंद्र का किया निरीक्षण, आवासित व्यक्तियों का पूछा हाल चाल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन  का  19वा दिन है। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोगों को घरों से निकलने की आज्ञा दी गई है, इस आदेश का पटनावासी  कुल मिला कर पालन कर रहे हैं। ऐसे में प्रवासियों के लिए प्रशासन की ओर से आपदा राहत केंद्र खोला गया है। रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर एवं पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में बने आपदा राहत केंद्र जाकर औचक निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाओं की जाँच की।

जिलाधिकारी कुमार रवि, आवासित व्यक्तियों का हाल चाल पूछते हुए

उन्होंने आवासित व्यक्तियों का हाल चाल पूछा तथा सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु उपलब्ध सामग्री की क्वालिटी तथा सेंटर पर प्रतिदिन पंजी संधारित की जाँच किया। उन्होंने सेंटर पर आने वाले प्रत्येक निर्धन / निराश्रित व्यक्ति को भोजन कराने तथा आवासन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को राहत केंद्रों की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया।