बेगूसराय में शुरू हुआ पेप्सी बॉटलिंग प्लांट, बिहार में होगा रोजगार का सृजन।

बिहार सरकार इन दिनो बिहार में उद्योग के बढ़ावे को लेकर काफी तत्पर दिख रही है। चाहे वह सूबे के मुखिया नीतीश कुमार हो या बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन। बिहार के अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए ये जी जान से लगे हुए हैं। उसी का परिणाम है की धीरे धीरे राज्य में उद्योगों का आना शुरू हो चुका है।

बरौनी, बेगूसराय में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड द्वारा निर्मित पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का आज उद्घाटन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह का उद्योग बिहार में पहली बार स्थापित हुआ है जिसके लिए हम वरुण बेवरेजेज लिमिटेड कम्पनी को बहुत बधाई देते हैं। इस तरह के उद्योग से बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार भी मिल पाएगा और बिहार की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।