आज से राज्वासियों को हो सकती है फजीहत, सूबे के 5 लाख ट्रक ऑपरेटरों ने किया चक्का जाम

बिहार में ट्रक ऑपरेटरों ने सोमवार यानि आज से हड़ताल का ऐलान किया है। करीब 5 लाख ट्रक ऑपरेटरों ने सुबह छह बजे से पूरे प्रदेश में ट्रकों का चक्का जाम कर दिया है। रविवार को बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने 21 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी।

क्या पड़ेगा प्रभाव ?

ट्रकों की हड़ताल यदि लंबे समय तक जारी रही तो फलों, सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों के और बढ़ने की आशंका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह और महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के बार-बार आश्वासन के बावजूद उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया और न ही उनकी मांगें मानीं जाती है।