पटना के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में लगी आग, महिला वार्ड हुआ धुंआ-धुंआ

इस वक़्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है कि जहां पटना सिटी स्थित गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में आग लग गई है। खबर है कि जर्जर महिला वार्ड से अचानक आग लग गयी।
अस्पताल प्रबंधक के द्वारा तुरंत सूचना दिए जाने पर फ़ायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुँची जहां फ़ायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर हालत में पड़े महिला वार्ड में असमाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है । आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर फेक दिए जाने से कूड़े के ढ़ेर में आग लग गयी।