बिहार में कोरोना वायरस के 236 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 6043

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 236 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6043 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2692‬ है जबकि आज शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 230 लोगों के ठीक होने के साथ अभी तक इस संक्रमण से 3316 ‬ लोग ठीक हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का लगभग 53 प्रतिशत है और 35 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल तक 34 कंटेनमेटं जोन को डीनोटिफाई भी किया जा चुका है। अरवल जिले में 6, बगेूसराय मे 4, भागलपुर में 2, भोजपुर में 4, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 1, नवादा में 2, पूर्णिया में 1, शिवहर में 1 और सिवान में 7 कंटेनमेटं जोन को डीनोटिफाई किया जा चुका है। वहीं 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,143 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,16,671 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।