बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 236 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6043 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2692 है जबकि आज शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 230 लोगों के ठीक होने के साथ अभी तक इस संक्रमण से 3316 लोग ठीक हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का लगभग 53 प्रतिशत है और 35 लोगों की मौत हुई है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️12.06.2020 तक कुल 1,16,671? सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3316 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ अभी तक बिहार में 6043 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/r6Etz4wnPH
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल तक 34 कंटेनमेटं जोन को डीनोटिफाई भी किया जा चुका है। अरवल जिले में 6, बगेूसराय मे 4, भागलपुर में 2, भोजपुर में 4, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 1, नवादा में 2, पूर्णिया में 1, शिवहर में 1 और सिवान में 7 कंटेनमेटं जोन को डीनोटिफाई किया जा चुका है। वहीं 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,143 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,16,671 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
You must be logged in to post a comment.